Project K Name and Teaser Released: साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण (Prabhas-Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का नाम सामनेआ गया है. गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का 1.15 मिनट का टीजर भी रिलीज कर दिया है.
मेकर्सने इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का नाम 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898-AD) रखा है. वहीं इसके टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. टीजर में दीपिका पादुकोण एक योद्धा की तरह लड़ती नजर आ रही हैं. वहीं प्रभास बुराई के खिलाफ लड़ने वाले मसीहा लग रहे है. दोनों बुराई से लड़ने और अपनी दुनिया को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आते हैं.
दीपिका-प्रभास के अलावा फिल्म के कई किरदारों की झलक भी टीजर में दिखाई गई है. दीपिका और प्रभास का कभी न देखा गया ये लुक और अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
'Kalki 2898-AD' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इसमें प्रभास और दीपिका का अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani New Teaser : कॉमेडी से भरा फिल्म का नया टीजर, फैंस रोक नहीं पाएंगे हंसी