प्रोजेक्ट 'के' प्रभास (Prabhas) की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. अगले साल रिलीज होने वाली यह फिल्म रोमांचक अपडेट के कारण लोगों का ध्यान खींच रही है. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है.
20 जुलाई को कॉमिक कॉन फिल्म फेस्टिवल में इसके ग्रैंड लॉन्च से पहले, एक रिपोर्ट सामने आई है कि प्रोजेक्ट 'के' का नाम 'कालचक्र' हो सकता है.
इसके अलावा, सूत्र ने बताया कि अगर फिल्म का नाम 'कालचक्र' नहीं, तो निर्माता अपनी का इस फिल्म नाम 'कुरुक्षेत्र' रख सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म महाभारत से प्रेरित है जो महाभारत से इसकी उत्पत्ति के बारे में बताती है. हालांकि फिल्म की टीम 20 जुलाई तक फिल्म के नाम का खुलासा करेगी.
बता दें, इस फिल्म में प्रभास दीपिका पादुकोण, कमल हासन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shanaya Kapoor के डेब्यू पर Karan Johar ने शेयर किया लंबा नोट