Gandhi Godse Ek Yudh Protest: फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की आने वाली फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse: Ek Yudh ) ट्रेलर रिलीज करने के बाद से विरोध का सामना कर रही है. राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया के बीच, निर्माताओं ने शुक्रवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने हंगामा काटा, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए काले झंडे लहराते हुए दिखाया गया है. उन्हें 'महात्मा गांधी जिंदाबाद' और 'गांधी जी, अमर रहे' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. कथित तौर पर, कुछ प्रदर्शनकारी मीडिया के बीच भी बैठे थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना पड़ा. इस इवेंट में फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, एक्टर दीपक अंतानी और असोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी मौजूद थे.
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. 26 जनवरी को फिल्म 'गांढी गोडसे एक युद्ध' रिलीज होने वाली है. फिल्म में दीपक अंतानी और राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, चिन्मय मंडलेकर भी फिल्म में एक अहम रोल अदा करते दिखेंगे. स्टार कास्ट जोरों- शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही है.
ये भी देखें: Sara Ali Khan ने Deepika Padukone के साथ शेयर की पार्टी को फोटो, एक्ट्रेस के लिए लिखा ये खास कैप्शन