एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ( Ponniyin Selvan: 1) शुक्रवार 30 सितंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर अभी भी लोगों के बीच थोड़ा पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है.
डायरेक्टर मणिरत्नम की ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित है. यह नॉवेल तमिल के फेमस नॉवेल्स में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने तमिल सिनेमा में शानदार ओपनिंग की है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने फिल्म ने तमिल सिनेमा में 'विक्रम वेधा' को पछाड़ दिया है. ये दोनों फिल्मे एक ही दिन रिलीज हुई थी. 'पोन्नियिन सेल्वन 1' यानी 'PS 1' ने तमिलनाडु में पहले दिन करीब 27 करोड़ रुपये कमाए. पूरे भारत में 'PS 1' ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.साथ ही वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 80 करोड़ रुपये है.
फिल्म बिजनेस के जानकारों का अनुमान है कि वीकेंड पर 'PS 1' फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कहानी चोल साम्राज्य के ईर्द-गिर्द बुनी गई है जोकि दर्शकों के लिए एक दम नया विषय है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपाला मेन रोल में है.
ये भी देखें : National Film Awards 2022: Asha Parekh को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, Ajay Devgn को नेशनल फिल्म अवार्ड