Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda's wedding invite: एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा की शादी की खबरे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.इस बीच कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड में आप देख सकते हैं कि एक कपल समुद्र फेसिंग म्यूजिक एंजॉय कर रहा है. इस कार्ड पर लिखा है, 'अब और इंतजार नहीं होता है पुलकित और कृति के प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए.'
पुलकित और कृति की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 13 मार्च 2024 को सात फेरे लेंगे. हालांकि, अभी इस कपल की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
इससे पहले कहा जा रहा था कि कृति और पुलकित फरवरी के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे. ऐसा तो नहीं हो सका लेकिन अब कपल की शादी की नई डेट सामने आई है.
पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी होगी. पहली शादी उन्होंने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में की थी और साल 2015 में तलाक दे दिया था. अब पुलकित, कृति संग जिंदगी बिताने जा रहे हैं. 30 जनवरी को कृति और पुलकित ने रोका सेरेमनी की थी और उसकी फोटोज शेयर भी की थीं. इस दौरान सिर्फ परिवार और चंद दोस्त मौजूद थे.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor के बर्थडे पर फैंस को मेकर्स ने दिया तोहफा, राम चरण संग नई फिल्म का किया ऐलान