एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं. कुछ सालों से वो अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. हाल में ही एक्टर ने अपने एक शानदार टैलेंट से अपनी लेडी लव को इंप्रेस कर दिया. दरअसल, एक्टर ने शानदार तबला बजाकर सबको शॉक्ट में डाल दिया. उनके इस खास टैलेंट की जानकारी उनकी लेडी लव को भी नहीं था. एक्टर ने तबला बजाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड कृति ने शूट किया.
अपनी शादी को लेकर लगातार अफवाहों के बावजूद, जोड़े ने लगातार ऐसे दावों का खंडन किया है। हाल ही में जूम से बातचीत में पुलकित ने शादी पर अपना नजरिया शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक ट्रेंडिंग टॉपिक है कि प्यार तो प्यार है बाकी सब कागजी काम है. हर अच्छे रिश्ते की जड़ दो लोगों का हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त बने रहना है.' आपको बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित सम्राट को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 'फुकरे', 'सनम रे', 'जुनूनियत' जैसी कई फिल्मों वाले पुलकित सम्राट एक समय पर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं. . पुलकित ने 'जय हो', 'ओ तेरी के' अलावा 'फुकरे', 'सनम रे', 'पागलपंती', 'जुनूनियत', 'तैश', 'वीरे की वेडिंग', 'डॉली की डोली' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखिए: Gauri Khan के भाई Shah Rukh Khan का करना चाहते थे मर्डर!, इंटरव्यू में गौरी ने कर दिया ये खुलासा