एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की मच अवेटेड फिल्म 'फुकरे 3' (Fukrey 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपेर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म अपने रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि इसे लेकर अब तक मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले एक्स पर ट्रेंड कर रहा है, जहां कई लोगों ने टेलीग्राम और यूट्यूब से स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि फिल्म टोरेंट समेत कई प्लेटफार्मों पर लीक हो गई है. 'फुकरे 3' 2017 में रिलीज हुई 'फुकरे 2' का सिक्वल है.
वायरल लीक क्लिप में फिल्म में की शुरुआत में पुलकित, पंकज और वरुण को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. शुरुआत में कुछ कन्फयूजन सा लग रहा है, क्योंकि पुलकित जब डायलॉग बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था मानो पंकज इसे आवाज दे रहे हों. वायरल लीक क्लिप ने फिल्म के सभी रोल को लेकर कन्फ्यूजन हो गई है. बाद में पता चला कि यह नकली 'फुकरे 3' फिल्म है. ऐसा मनोरंजन क्षेत्र में पायरेसी के गंभीर खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था
'फुकरे 3' में पुलकित के अलावा वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है.
ये भी देखिए: Daisy Shah ने टीवी इंडस्ट्री के माहौल पर की बात, कहा - यहां कोई एक्टर्स की सहमति भी नहीं लेता