एक्टर पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग शुक्रवार यानी 15 मार्च को बड़े ही धूमधाम से शादी कर ली. ये शादी दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुई, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. हाल में दोनों ने शादी का एलान करते हुए सेरेमनी से खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें पुलकित मिंट ग्रीन शेरवानी पहने दुल्हा बनें हैं, तो कृति शादी के सुर्ख जोड़े में गुलाबी लहंगे पहनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वारें शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'गहरे नीले आसमान से सुबह की ओस तक, नीचे से उपर तक, यहां सिर्फ तुम ही हो. शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग-अलग धड़कता है, तो वह तुम ही हो...बस, बस और बस तुम्हीं हो.' दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कपल के फैंस उनकी शादी की इन तस्वीरों पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.
बता दें कि पुलकित और कृति ने करीब पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है. इनकी लव स्टोरी फिल्म 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म भी किया था. कपल ने 'वीरे दी वेडिंग' और 'तैश' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
बात वर्क फर्ंट की करें तो पुलकित सम्राट हाल ही में 'फुकरे' की तीसरे पार्ट में दिखाई दिए और जोया अख्तर के वेब शो 'मेड इन हेवन सीजन 2' में एक विशेष भूमिका निभाई थी. वहीं, कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म 'रिस्की रोमियो' की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Ed Sheeran Welcome Party: फराह खान ने होस्ट की पार्टी, Hrithik और Huma समेत पहुंचे कई स्टार्स