एआर रहमान (A.R Rahman) के पुणे म्यूजिक कंसर्ट में उस समय रोड़ा आ गया जब कॉन्सर्ट को रहमान के फैंस पूरी तरह से इन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान म्यूजिक कम्पोजर को पुणे पुलिस ने कार्यक्रम के बीच गाने से रोक दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो उस समय रहमान 'छैंया-छैय्या' हिट सॉन्ग गा रही थी. एएनआई के मुताबिक कर्यक्रम रात दस बजे के बाद तक चल रहा था. जिसके बाद पुणे पुलिस को कंसर्ट बीच में रोकना पड़ा. रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे और गाते समय उन्हें पता ही नहीं चला कि रात के 10 बज चुके थे.
इसलिए हमारे पुलिस अधिकारी जो कार्यक्रम स्थल पर थे, गए और उन्हें SC के दिशानिर्देशों के अनुसार पालन की जाने वाली समय सीमा से अवगत कराया, जिसके बाद वह रुक गए.
ये भी देखें : Aishwarya Sharma Bhatt ने टीवी शो 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' को कहा अलविदा