FIR Against Puneet Superstar: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के पूर्व कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. खबर आ रही है कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी है. भोपाल के एक पुलिस स्टेशन में पुनीत के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुनीत के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले शख्स का नाम
फैजान अंसारी जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
फैज़ान का कहना है कि उन्होंने पुनीत सुपरस्टार पर कमेंट किया था, जिसके बाद से फैजान को जान से मारने की धमकी मिल रही है. फैजान ने अपने शिकायत पत्र में कहा कि 'एक इंटरव्यू में उनसे पुनीत सुपरस्टार पर बात की गई. फैजान ने कहा कि उन्हें लगता है पुनीत सोशल मीडिया स्टार जरूर हैं लेकिन अनपढ़ हैं. जिन्हें बात करने की तमीज नहीं है. वो जाहिल और गंवार हैं. फैजान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है पुनीत सुपरस्टार को 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नहीं जाना चाहिए था. क्योंकि उसमें पढ़े-लिखे, सभ्य लोग जाते हैं.'
पुनीत को 'Bigg Boss OTT 2' में कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया गया था. मगर बिग बॉस के घर में एंट्री के 24 घंटे के अंदर ही पुनीत को घर से बेघर कर दिया गया.
ये भी देखें : 'Gadar 2': Arijit Singh की आवाज में होगा 'Main Nikla Gaddi Leke' का रीक्रिएटेड वर्जन?, देखिए पूरी जानकारी