दिवंगत कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' (Karnataka Ratna) से सम्मानित किया गया है. यह कर्नाटक का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इस अवार्ड को दिवंगत एक्टर के परिवार ने स्वीकार किया है.
पुनीत को यह अवार्ड 67वें कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर मंगलवार को दिया गया. ये पुरस्कार मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिवंगत पुनीत के नाम सम्मान में दिया. दिवंगत कन्नड़ एक्टर की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और उनके भाई और एक्टर शिव राजकुमार तथा राघवेंद्र राजकुमार ने दिवगंत एक्टर की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया.
Rishab Shetty की 'Kantara' को मिला Sri Sri Ravi Shankar गुरुजी का सपोर्ट, कहा- कर्नाटक के लिए गौरव
इस कार्यक्रम में रजनीकांत और जूनियर एनटीआर जैसे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. कर्नाटक रत्न कार्यक्रम के दौरान दिवंगत एक्टर को याद करते हुए रजनीकांत की आंखें भर आईं.
कन्नड़ सिनेमा पर राज करने वाले दिवंगत सुपरस्टार पुनीत का 46 साल की उम्र में 29 अक्टूबर 2021 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. एक्टर अप्पू के नाम से पॉपुलर थे. काफी छोटे उम्र में एक्टर ने फिल्म 'बेट्टदा हूवु' के लिए एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीता था.
पुनीत निजी जीवन में भी समाज की भलाई के काम खूब करते थे. उनके निधन के बाद भी उनके कुछ बॉडी ऑर्गन डोनेट किए गए थे, जो उनकी इच्छाओं में थी.
ये भी देखें: Hansika Motwani करेंगी बिजनेसमैन से शादी, एफिल टॉवर के सामने बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज़