पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उनका पहला गाना (Song) रिलीज हो गया है. ये गाना उनकी मौत के 26 दिन बाद रिलीज हुआ है. इस गाने को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर मूसेवाला का यह गाना है, जो कि गुरुवार शाम 6 बजे गाना रिलीज हुआ. इस गाने को खबर लिखे जाने तक करीब 53 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Death by Drinking Diesel: 4 साल की बहन ने 8 महीने के भाई को पानी समझ पिला दिया डीजल, गई जान
बता दें कि बुधवार रात को ही सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट पर SYL गाने की रिलीज की जानकारी दी गई थी. उनकी मौत के बाद उनके परिवार ने मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए अरदास रखवाई. तब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि वह वादा करते हैं कि अगले 5-7 साल अपने बेटे को गानों के जरिए सबके बीच जिंदा रखेंगे. मूसेवाला की बीते 29 मई को पंजाब के मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली.