Punjabi actor Aman Dhaliwal attack: पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान हमला किया गया. इस चौंकाने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अंजान शख्स जिम में एंट्री करते हुए और जिम जाने वालों को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में वो एक्टर पर चाकू से हमला करते हुए नजर आता है. बुरी तरह जख्मी हुए एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला अमेरिका में 3685 ग्रैंड ओक्स स्थित प्लेनेट फिटनेस जिम में सुबह करीब 9:20 बजे हुआ. पत्रकार परमीत बिडोवाली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है. हमला उस समय हुआ जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे. एक हमलावर चाकू से लैस होकर जिम में घुसा और हमला कर दिया.'
वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर गुस्से में पानी मांग रहा होता है. तभी उसका ध्यान कहीं हो चला जाता है, जिसका फायदा उठाकर अमन धालीवाल उसके हमले पर पलटवार कर देते हैं. जिसके बाद अन्य लोग उस हमलावर को पकड़ने में पंजाबी अभिनेता की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
अस्पताल से पट्टी बांधे अमन की तस्वीर भी सामने आई है. अमन धालीवाल एक फेमस पंजाबी एक्टर हैं, जिन्होंने 'अज्ज दे रांझे', 'सका - द शहीद ऑफ ननकाना साहिब', 'डीएसपी देव' और 'किस्सा पंजाब' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'जोधा अकबर' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Sonu Sood ने फिल्म 'Dabangg' के बारें में किए कई खुलासे, एक्टर ने नेपोटिज्म पर भी की बात