'अमर सिंह चमकीला' की सफलता से उत्साहित दिलजीत दोसांझ को कुछ वर्ग के लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक पंजाबी रैपर नसीब ने दिलजीत पर निशाना साधा और उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में पगड़ी नहीं पहनने पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई.
उनके विवादित पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए दिलजीत ने दो इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कीं. वहीं गुस्से में आने के बजाय, दिलजीत ने उन्हें उनके जीवन और करियर के लिए शुभकामनाएं दीं.
पंजाबी रैपर नसीब ने सोशल मीडिया पर दिलजीत को फिल्म में पग उतारने और उनके गानों को लेकर टारगेट किया है. दिलजीत की छोटे-छोटे बालों वाली तस्वीर शेयर करते हुए दिलजीत को पंजाबी कहे जाने पर ऐतराज जताया है.
दिलजीत की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए नसीब ने कहा कि उन्होंने कितने दाम में अपनी आत्मा बेच दी? जा के सीखों पग कैसे बनती हैं. दिलजीत ने इस पर रिएक्ट नहीं किया.
इसके जवाब में दिलजीत ने बहुत संयम के साथ एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया और कामयाबी की दुआ दी. दिलजीत ने लिखा, 'नसीब, मेरे भाई तुम्हें बहुत प्यार. ईश्वर तुम्हें बहुत तरक्की दे और हमेशा बुलंदियों की राह पर रखे. वो (ईश्वर) खुद ही बोल भी रहा है और खुद ही जवाब भी दे रहा है. मेरी तरफ से सिर्फ प्यार ही प्यार.'
नसीब लगातार अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक्टर को टारगेट करते रहे हैं. नसीब ने दिलजीत के मैनेजमेंट पर उन्हें पैसों के लिए गुमराह करने का आरोप भी लगाया हैं. मगर इन सब के बावजूद दिलजीत ने शांति से काम लिया.
ये भी देखें: Sanjay Leela Bhansali की पीरियड ड्रामा सीरीज़ हीरामंडी को अमूल इंडिया ने दी 'शानदार' बधाई, वायरल हुई फोटो