Alfaaz Health Update : पंजाबी सिंगर अल्फाज सिंह (Alfaz Singh) पर हुए जानलेवा हमले की घटना ने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moose Wala) की याद दिला दी. घटना शनिवार रात की है. फेमस सिंगर अल्फाज को किसी ने जान से मारने की कोशिश की थी. इस बात की जानकारी रैपर हनी सिंह ( Honey Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. साथ ही हनी सिंह ने अल्फाज के हमलावरों के पकड़े जाने की भी जानकारी दी है.
हनी सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए पुलिस को धन्यवाद कहा. पोस्ट में लिखा- मोहाली पुलिस को खासतौर पर धन्यवाद, जिसने हमलावरों को पकड़ लिया. हमलावरों ने कल रात टैम्पो ट्रैवलर से अल्फाज पर हमला किया था.' साथ ही हनी ने लिखा है, 'अल्फाज अब खतरे से बाहर है.'
सिंगर अल्फाज की एक फोटो भी हनी सिंह ने शेयर की थी, जिसमें अल्फाज को जख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. आजतक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्फाज और उसके साथी देर रात मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. कुछ देर बाद ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद कस्टमर को भागने से रोकने पर कस्टमर और उसके साथियों पर हमला हो गया. फिर अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मोहाली पुलिस स्टेशन में आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है.
ये भी देखे: 'Bigg Boss 16' बिग बॉस हाउस में हुई 16' के कंटेस्टेंट एंट्री, यह है सितारों की लिस्ट