पंजाबी सिंगर और रैपर शुभ (Shubh) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह हुडी पहनकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन कर रहे हैं.
खास बात ये थी कि मंगलवार को इंदिरा गांधी की 29वीं पुण्यतिथि थी. कथित तौर पर हुडी पर पंजाब का नक्शा दिख रहा था, जिसमें इंदिरा गांधी के हत्यारों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह को शहीदों के रूप में चित्रित किया गया था.
वीडियो को खालिस्तानी समर्थक समूह ने शेयर किया तब ये विवाद और बढ़ गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें हर जगह ट्रोल किया जा रहा है. काफी ट्रोलिंग के बाद सिंगर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है.
शुभ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे. लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, ज्वेलरी और फोन फेंके. मैं वहां परफॉर्म करने के लिए गया था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या लिखा है. टीम ने आप सभी के लिए प्रदर्शन करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है. नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें.'
हाल के दिनों में शुभ का यह पहला विवाद नहीं है. सिंगर को पिछले महीने सोशल मीडिया पर भारत का विकृत नक्शा शेयर करने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था.इसके बाद विराट कोहली समेत कई सेलेब्स ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और शुभ को बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी.
ये भी देखिए: Varun-Lavanya Mehndi: हल्दी के बाद कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल