विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) ने पिछले कुछ हफ्तों में खूब सुर्खियां बटोरीं. पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) के डायरेक्शन मे बनी फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक ने फिल्म 'लाइगर' की एक्ट्रेस को लेकर बड़ी बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म की अभिनेत्री के लिए अनन्या पांडे पहली पसंद नहीं थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में जगन्नाथ ने बताया कि, 'जान्हवी कपूर 'लाइगर' के लिए पहली पसंद थीं, क्योकि 'मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन जान्हवी डेट इश्यू के चलते फिल्म का हिस्सा नही बन सकीं. निर्देशक ने आगे बताया कि, मैं किसी दिन जान्हवी के साथ काम करूंगा.'
बता दें ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं. इसमें विजय देवरकोंडा ने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म में विजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. उन्होंने कहा कि इसे कई भाषा में देखा जा सकता है और इसलिए उन्होंने इसे पैन इंडिया फिल्म बनाने के बारे में सोचा.
ये भी देखें: Sidhu Moose Wala का गाना 'जांदी वार' जल्द होगा रिलीज, Salim ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी