'Pushpa 2': 2024 में होगा Allu Arjun यानी पुष्पा का राज, मेकर्स ने इस खास दिन फिल्म रिलीज का किया एलान

Updated : Jan 03, 2024 16:34
|
Editorji News Desk

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से कन्फर्म कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है क्योंकि यह रोहित शेट्टी और अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से क्लैश हो रही है.

दरअसल दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को रिलीज होंगी.  हाल ही में पुष्पा की टीम ने आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट की पुष्टि की है, जिसमें बताया गया है कि 'पुष्पा 2' दुनिया भर में 15 अगस्त को ही रिलीज होगी. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है.

पूषा के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर एक पोस्ट शेयर कर दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं दी गई है और कैप्शन में लिखा है, '2024 रूल पुष्पा का. पुष्पा राज इस साल दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए वापस आ रही है.  आप सभी अपने साल पर महत्वाकांक्षा और दृढ़ संकल्प के साथ शासन करें, और आपको वह सब कुछ मिले जो आप चाहते हैं. नया साल मुबारक हो 2024! 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज़.'

'पुष्पा 2' सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा समर्थित है, जबकि इसे सुकुमार ने लिखा और निर्देशित भी किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य किरदार में हैं, उनके साथ फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं.

सिंघम अगेन भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को  रिलीज़ होने वाली है. एक्शन फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और उनके प्रोडक्शन हाउस, रोहित शेट्टी पिक्चरज़ द्वारा अजय देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ निर्मित है.

फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार शामिल हैं. यह शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और उनकी 2014-फिल्म सिंघम रिटर्न्स की अगली कड़ी है.

ये भी देखिए: Pulkit Samrat ने तबला बजाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, हिडन टैलेंट देख शॉक्ड हुई गर्लफ्रेंड Kriti Kharbanda

Pushpa 2

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब