Pushpa-The Rule First Single Pushpa Pushpa Promo OUT : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'पुष्पा-पुष्पा' का प्रोमो रिलीज कर दिया है. साथ ही मेकर्स ने बताया कि ये गाना एक मई को रिलीज किया जाएगा.
गाने के प्रोमो को देख कर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. फिल्म के पहले ट्रैक 'पुष्पा-पुष्पा' को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है. 19 सेकेंड के इस प्रोमो में किसी भी स्टार की झलक नहीं दिखाई गई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म में रश्मिका मंदाना 'पुष्पा' की पत्नी 'श्रीवल्ली' की भूमिका को कंटिन्यू करती दिखेंगी. वहीं फहद फासिल एक बार फिर एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाएंगे, जगपति बाबू फिल्म में विलेन के किरदार में दिख सकते हैं.
कुछ वक्त पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर खबर आई थी कि 'पुष्पा: द रूल' के डिजिटल राइट्स ओटीटी के टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच में खरीदे हैं.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh: चमकीला के सेट पर साहिबा के पास ही बैठे थे दिलजीत, फिर भी को-एक्ट्रेस को नहीं चला पता