Pushpa 2 Release Date: साउथ सिनेमा के दीवाने और अल्लू अर्जुन के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हाल ही में 'पुष्पा: द राइज' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को दिया गया था. अब एक्टर के फैंस के लिए ये खबर जुनून भर देने वाली है कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' साल 2021 की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी थी. इसने पूरे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लोग इसके पार्ट टू का इंतजार करने लगे थे. अब ये फिल्म साल 2024 को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है.
मेकर्स ने फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन का तो लुक रिवील भी कर दिया गया था. अब इसकी रियल रिलीज डेट सामने आ गई है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनिया भर में कई भाषाओं में सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होगी.
मेस्ट्रो सुकुमार द्वारा निर्देशित, माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर देवी श्री प्रसाद में म्यूजिक दिया है.