अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' लगातार सुर्खियों में है. पहले ये मूवी थिएटर्स में 15 अगस्त को आनी थी। लेकिन अब ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अल्लू अर्जुन ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है
नए पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने रिलीज डेट को कैप्शन में भी लिखा. वहीं पोस्टर की बात करें तो नए पोस्टर में अल्लू वहीं पुराने पुष्पा के लुक में दिखे जो लड़की काटने का काम करता था. वहीं इस पोस्टर में सिर पर गमछा बांधे और हाथ में तलवार पकड़े दिखे हो जोकि अपने कंधे पर रखे हैं.
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. डायरेक्टर इस मूवी के के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर रहे हैं. लेकिन एडिटर एंटनी रूबेन ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फिल्म की एडिटिंग भी अटकी हुई है.
खबर थी कि मेकर्स राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एडिटर नवीन नूली को साथ लाने की तैयारी में है. मगर अभी कुछ अता-पता नहीं.
सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने तो ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं, इसके क्रेज को देखते हुए इसका तीन साल बाद दूसरा पार्ट लाया जा रहा है. शुरू से ही इसकी रिलीज डेट तय थी. 15 अगस्त को ये आनी थी. पहले इसका क्लैश 'सिंघम अगेन' सो हो रहा था. फिर 'स्त्री 2' और 'खेल खेल में' से टकराव होने लगा.
ये भी देखें: Subedaar: सूबेदार फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगे अनिल कपूर, शुरू की तैयारी