साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 - द रुल' (Pushpa 2- The Rule) को लेकर सुर्खियो में हैं. एक्टर के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया, जो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. अब हाल में ही फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें एक्टर का लुक धांसु लग रहा है. फिल्म से अपने लुक को एक्टर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शेयर किए गए पोस्टर अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा साड़ी पहने, कानों में झुमके, माथे पर बिंदी, गले में नींबू का माला और हाथ में बंदूक पकड़े खतरनाक दिख रहे हैं. पोस्टर में उनके चेहरे पर गजब का रौब देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस फिल्म के लिए काफी बेताब हो रहे हैं. लोग इस लुक को देखकर हैरान रह गए.
खबर आ रही है कि इस साल के आखिर तक इसे सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है. पुष्पा पार्ट 1 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और ये ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसके गाने जबरदस्त हिट रहे थे. खासतौर से श्रीवल्ली, सामी सामी और ओ अंटावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
ये भी देखिए: Salman Khan को डायरेक्ट करने में Farhad Samji के छूटे पसीने, बोले- उनका स्टारडम इतना बड़ा है कि...