जहां पूरा देश 15 अगस्त को 'पुष्पा राज' और 'श्रीवल्ली' के बीच जादुई केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहा है, वहीं फिल्म की रिलीज पोस्टपोन करने की खबर आ रही है. बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल ' (Pushpa:The Rule) इस साल की मचअवेटेड फिल्मों से एक है. फैंस 'पुष्पा' का सीक्वल देखने को जहां बेताब हैं वहीं उन्हें यह अपडेट निराश कर सकती है.
तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुकुमार की एक्शन फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकुमार और उनकी टीम ने सीक्वल के लिए कुछ सीन्स को फिर से डिजाइन किया है जिन्हें अब शूट किया जा रहा है. इसके अलावा फहद फ़ासिल को हाल ही में अपनी डेट्स मिलीं और उन्होंने अभी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की है.
हालांकि खबरें है ये भी है कि नवीन नूली कथित तौर पर फिल्म के अंतिम कट पर काम कर रहे हैं क्योंकि एडिटर कार्तिका श्रीनिवास ने प्रोडक्शन छोड़ दिया है. इस बीच, सुकुमार विजुअल इफेक्ट्स के काम से प्रभावित नहीं दिख रहे हैं, इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन का काम खत्म करने में अधिक समय लग सकता है. बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल 2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज की आगामी सीक्वल है, दोनों सुकुमार द्वारा निर्देशित हैं.
ये भी देखें : Pankaj Jha की विवादित टिप्पणी पर Anurag Kashyap ने दिया जवाब, अब वह त्रिपाठी की सफलता से परेशान हैं