साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' (Pushpa 2- The Rule) का टीजर रिलीज हो चुका है. इसके पहले पार्ट 'पुष्पा' (Pushpa) को देखने के बाद फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने धमाकेदार टीजर को रिलीज कर फैंस को तोहफा दिया है.
टीजर के शुरु होते ही जेल से फरार 'पुष्पा' को लोग और पुलिस ढुंढने में लगे हैं. जिसके बाद पहाड़ी पर पुलिस को 'पुष्पा' को कुछ कपड़े मिलते हैं. जैसे ही अफवाह फैलती है कि 'पुष्पा' को पुलिस ने मार दिया है, पूरे शहर में उसके चाहने वाले अपनी नाराजगी जताते हुए तोड़- फोड़ पर उतर जाते हैं.
फिर एक महिने बाद एक न्यूज चैनल को जंगल की एक फुटेज मिलती है, जिसमें टाइगर के साथ 'पुष्पा' नजर आ रहा होता है. फुटेज के सामने आते ही उसके चाहने वालो में खुशी की लहर छा जाती है. टीजर के अंत में 'पुष्पा' को एक कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है, जिसमें वो अपने अंदाज में कहता है कि, 'अब रुल 'पुष्पा' का'
टीजर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अब लोगो में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. खास बात ये है टीजर को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. कल 8 अप्रैल को एक्टर का जन्मदिन है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखिए: 'Jubilee' Twitter Review: सीरीज को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार