Sanjay Dutt might play a cameo role in Allu Arjun starrer Pushpa-2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' यानी 'पुष्पा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसमें बॉलीवुड के एक्टर की एंट्री होने वाली है. कथित तौर पर, निर्माता अब अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म में संजय को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं.
ये होगा संजय का किरदार
सियासत की एक रिपोर्ट की मानें तो 'पुष्पा 2' में संजय एक छोटी लेकिन अहम भूमिका निभा सकते हैं, जो कहानी को एक नया मोड़ देगा. इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि एक्टर का किरदार बहुत शक्तिशाली होगा और उन्हें खतरनाक डॉन के रूप में स्क्रीन पर पेश किया जाएगा. हालांकि, अभी यह सिर्फ अटकलें हैं और इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इन फिल्मों में निभाया विलन का रोल
इससे पहले दर्शकों ने संजय दत्त को यश की फिल्म 'KGF 2' में अधीरा की भूमिका निभाते देखा था, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई थी. इसके अलावा, संजय पिछले साल रिलीज हुई थलापति विजय की 'लियो' में एंटनी दास के रूप में भी दिखाई दिए थे.
अगस्त में देगी दस्तक
साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज़' ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे भाग का ऐलान कर दिया था. दर्शक तभी से 'पुष्पा 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अल्लू और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. 'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Maidaan: Ajay Devgn के फुटबॉल किक से खुली रह गई बच्चों की आंखे, ट्रेलर रिलीज से पहले आया धमाकेदार वीडियो