एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)को फैंस को जहां 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार है, वहीं इस बीच अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. एक्टर ने अपनी पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही 'पुष्पा 3' (Pushpa 3) को भी कंफर्म कर दिया है.
दरअसल अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa :The Rise) की स्क्रीनिंग के लिए 16 फरवरी को 'बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल हुए. वहां वो इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने के लिए गए हैं.
वहां पर अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत के दौरान 'पुष्पा 3' को कंफर्म कर दिया. उन्होंने कहा- 'आप पुष्पा 3 की उम्मीद बिल्कुल कर सकते हैं. हम इसकी फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं और हमारे पास एक्साइटिंग आइडियाज हैं.'
अब उनके बयान से साफ हो गया है कि 'पुष्पा 3' भी दर्शकों के लिए बनाई जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर शेयर करके काफी खुश दिख रहे हैं.
ये भी देखें: अयोध्या पहुंची Hema Malini ने राम लला के किए दर्शन, मथुरा के ज्ञानवापी को लेकर कही ये बड़ी बात