साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' में पुष्पा राज के वफादार दोस्त केशव की भूमिका निभाने वाले पॉपुलर एक्टर जगदीश (Jagadeesh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पुंजागुट्टा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और फिलहाल वह रिमांड पर है.
जगदीश पर आरोप है कि जगदीश ने हैदराबाद की एक महिला जूनियर आर्टिस्ट की तस्वीरें सहमति या जानकारी के बिना आपत्तिजनक स्थिति में खींची. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति के साथ महिला जूनियर आर्टिस्ट की तस्वीरें दिखाकर और उन्हें सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी भी देते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जूनियर आर्टिस्ट ने 29 नवंबर को सुसाइड कर अपनी जान ले ली.
रिपोर्ट का दावा किया गया कि जब पुलिस को आत्महत्या की खबर मिली, तो वो घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पंजागुट्टा पुलिस ने मामला दर्ज किया और तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी. जांच के बाद उन्हें जगदीश द्वारा कथित तौर पर महिला आर्टिस्ट परेशान करने के बारे में पता चला.
पुलिस ने बुधवार को उन्हें हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए रिमांड में रखने का निर्देश दिया है. ऐसी खबरें भी हैं कि जूनियर आर्टिस्ट के पिता ने भी अपनी बेटी की मौत के बाद जगदीश के खिलाफ उन्हें धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.
जगदीश ने 2018 में फिल्म 'निरुद्योगा नातुलु' से डेब्यू किया था. उन्होंने 2019 मल्लेशम और जॉर्ज रेड्डी और 2020 की फिल्म 'पलासा 197'8 जैसी हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में अपनी भूमिका से मिली. जगदीश का किरदार केशव, पुष्पा राज के करीबी दोस्त और विश्वासपात्र की भूमिका निभाता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है. फिल्म में उनकब एक्टिंग की सबने तारीफ की.
ये भी देखिए: दिग्गज एक्टर Mehmood Junior का 67 साल की उम्र में हुआ निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद तोड़ा दम