तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul) ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट डायलॉग 'फ्लावर समझे क्या' बोलते नजर आ रहे हैं.
इस धमाकेदार डायलॉग पर अब तक कई लोग वीडियो बना चुके हैं लेकिन किली पॉल का स्टाइल सबसे अलग है. किली के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और ये तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखें - गुरु रंधावा के गाने Main Chala का टीजर रिलीज, यूलिया वंतूर और प्रज्ञा जायसवाल के साथ नजर आए Salman Khan
इससे पहले किली ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा' के सामंथा रूथ प्रभु के आइटम सॉन्ग oo Antava पर वीडियो शेयर किया था जो फैंस के बीच जमकर वायरल हुआ था.