Hrithik Roshan Unveils Vinod Rawat's Directorial Debut Pushtaini's Trailer: एक्टिंग कोच विनोद रावत की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'पुश्तैनी' का ट्रेलर सामने आ चुका है. एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही 'फाइटर' एक्टर ने एक लंबा नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म का आइडिया कैसे आया और इसे कैसे अंजाम दिया गया.?
इसकी कहानी भुप्पी नामक एक स्ट्रगलिंग एक्टर की है, जिसका किरदार खुद विनोद रावत ने निभाया है. भुप्पी एक मुश्किल में फंस जाता है, जिसके बाद वह लोकप्रियता पाने का आखिरी मौका तलाशता है. वो वापस अपने परिवार के साथ जाता है, लेकिन वहां उसे अपने पिता की मौत के बारे में पता चलता है.
इस फिल्म की कहानी विनोद रावत और रीता हीर ने मिलकर लिखी है, जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म 'पुश्तैनी' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म को लोटस डस्ट पिक्चर्स और विन रॉ फिल्म्स बाय रावत द्वारा बनाई गई है. यह शिलादित्य बोरा की प्लाटून डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए पूरे इंडिया में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं 'The Trail' की एक्ट्रेस Noor Malabika, जांच में जुटी