मलयालम फिल्मों के जानेमाने प्रोड्यूसर और मातृभूमि के डायरेक्टर पीवी गंगाधरन (PV Gangadharan ) का निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. बता दें कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
उन्होंने गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस के बैनर तले 20 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है. कई सेलिब्रिटीज ने उनके निधन पर दुख जताया है.
खबरों की मानें तो उनका अंतिम संस्करा 14 अक्टूबर को किया जाएगा. पीवी गंगाधरन बिजनेसमैन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी करते थे.
उन्होंने कई शानदार फिल्में भी बनाई. वह कई हिट फिल्मों के निर्माता थे, जिनमें ओरु वडक्कन वीरगाथा, अंगदी, वेन्दुम चीला वेट्टुकार्यंगल, अचुविंते अम्मा, नोटबुक आदि शामिल हैं.
उन्होंने गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस के बैनर तले 20 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी पहली फिल्म हरिहरन की सुजाता थी.
ये भी देखें: Uorfi Javed: इस खास मौके पर नए अवतार में नजर आईं उर्फी, धोती-टीशर्ट के साथ पहना मोटा चश्मा