रोमांटिक फिल्मों के दीवाने और रोमांस के दीवानों के लिए पीवीआर आईनॉक्स एक खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, पीवीआर आईनॉक्स ने 9 से 15 फरवरी तक एक सप्ताह के वेलेंटाइन विशेष फिल्म महोत्सव की योजना बनाई है, जिसमें जब वी मेट, ये जवानी है दीवानी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, वीर जारा, मोहब्बतें, सोनू के टीटू की स्वीटी, तू झूठी मैं मक्कार, प्यार का पंचनामा 1 और 2 और दे दे प्यार दे जैसी फिल्मों को रिरिलीज कर दिखाई जाएंगी. बता दें कि वैलेंटाइन स्पेशल फिल्म फेस्टिवल पर रिरिलीज हो रही फिल्मों की टिकट की कीमत मात्र 112 रुपये रखी गई है.
भारत के 75 शहरों के 194 सिनेमाघरों में सात अलग-अलग भाषाओं में ये रोमाटिंक फिल्में दिखाई जाएगी. ये सभी फिल्में मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित भाषाओं में प्रदर्शित की जाएंगी. ये फेस्टिवल मुंबई, दिल्ली, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर, इंदौर समेत देश के 62 अन्य शहरों के सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तोहफा रहेगा.
ये भी देखिए: Aryan Khan case: ED के एक्शन पर Sameer Wankhede का रिएक्शन, किंग खान से 25 करोड़ रुपये के रिश्वत का आरोप