'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) बुधवार को मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट के एक गुरुद्वारे में आशीष एल सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. पैपराजी द्वारा मेहमानों और ब्राइडल एंट्री की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें एक्ट्रेस फूलों की छतरी के नीचे गुलाबी साड़ी में अपने डॉग के साथ आ रही हैं.
सोनाली पिंक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही इसी के साथ उन्होंने चांदी के कलीरे और डायमंड की जूलरी पहनी है. बतौर गेस्ट उनकी शादी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह दिखाई दिए. वहीं टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित, मंदिरा बेदी, नारायणी शास्त्री और सूमोना चक्रवर्ती ने शिरकत की.
ये भी देखें : Tanmay Bhat का YouTube चैनल हुआ हैक, हैकर ने चैनल का नाम बदल कर लिखा Tesla Corp
बता दें, उनके एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, 'सोनाली और आशीष लगभग चार-पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा है क्योंकि दोनों नहीं चाहते कि उनके अफेयर की चर्चा हो. वहीं आशीष एल एक होटल बिजनेसमैन और और एक रेस्तरां मालिक हैं.