'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) बुधवार को मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट के एक गुरुद्वारे में आशीष एल सजनानी (Ashish L Sajnani) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद पैपराजी को अपनी पब्लिक अपीरियंस दी.
एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टा हैन्डल पर भी शेयर की और लिखा, 'सब्र और शुक्र.' तस्वीरों में देखा जा सकता हैं की एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग फेरे ले रही हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में कपल हाथ जोड़े और साथ बैठे नजर नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने इस खास दिन के लिए पिंक साड़ी के साथ हाथों में चांदी के कलीरे और डायमंड की ज्वेलरी पहनी. वहीं आशिष ने वाइट कलर की शेरवानी में दिखाई दिए. इस दौरान कपल ने पैपराजी को मिठाई बांटी.
बता दें, उनके एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, 'सोनाली और आशीष लगभग चार-पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा है क्योंकि दोनों नहीं चाहते कि उनके अफेयर की चर्चा हो. वहीं आशीष एल एक होटल बिजनेसमैन और और एक रेस्तरां मालिक हैं.
ये भी देखें : Pyaar Ka Punchnama फेम एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी