Queen Elizabeth II's death: ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन से आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक सोशल मीडिया के जरिए शोक जता रहे हैं. करीना कपूर, नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, गीता बसरा, रितेश देशमुख सहित अन्य सेलेब्स ने इसे एक युग का अंत कहा.
सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर लिखा- क्या अविश्वसनीय जिंदगी, वह रंगों से प्यार करती थी और एक ही जीवन में वह हर रंग को जिया करती थी, Rest in peace Queen Elizabeth ll.
रितेश देशमुख ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा- एक युग का अंत. सबसे मुश्किल वक्त में भी उन्होंने अपनी गरिमा को भी नहीं टूटने दिया. आज वाकई में एक दुखद दिन हैं फैमिली और यूके के लोगों के लिए.
करीना कपूर ने क्वीनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- एक बहुत ही दुखद दिन.
सिंगर अदनान सामी ने भी पोस्ट शेयर कर क्वीन को श्रद्धांजली दी. इसके अलवा नेहा धूपिया, नीतू कपूर और शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया
एलिजाबेथ द्वितीय ने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रॉयल फैमिली के मुताबिक, महारानी को episodic mobility की समस्या थी. जिसके चलते उन्हें खड़े होने और बैठने में दिक्कत होती थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रही. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय महज 25 साल की उम्र में ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठी थीं.
ये भी देखें : Vikram Vedha Trailar: रितिक रोशन और सैफ अली खान एक दूसरे को देते दिखे टक्कर, एक्शन-एक्सप्रेशन का डबल डोज