सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में पहुंचे थे. जहां एक्टर ने अपने पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ के बारें में बात की थी. इस दौरान शो में सलमान पर आरोप लगा कि एक एक्टर की मौत के बाद यह बात खबर सामने आई थी सलमान ने उन्हें इंडस्ट्री में काम करने से रोक दिया है.
हालांकि इस सवाल में रजत शर्मा का इशारा दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह की तरफ था. दरअसल होस्ट का सवाल था, 'किसी आदमी की मौत हो जाए, तो इल्ज़ाम सलमान पर लगता है कि सलमान ने इंडस्ट्री से निकल दिया, काम नहीं करने दिया, इसलिए वो गया.' जिसके जवाब में सलमान ने कहा, 'सर, मैं अपने आप को खुद सेट नहीं कर पा रहा हूं.'
रजत ने आगे पूछा, 'लेकिन इंडस्ट्री में आपका यह प्रभाव है कि इंडस्ट्री में काम करना है तो आपको सेट कर लो.' सलमान ने आगे कहा, 'इतने सालों के बाद तो आदि चोपड़ा ने काम करना शुरू किया. अब करण जौहर का फोन आया की एक फिल्म है. ये हैं बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर वे भी मेरे साथ काम करना चाहते हैं, मैं भी उनके साथ काम करना चाहता हूं। यह अभी 8-10 साल पहले शुरू हुआ था. इससे पहले कोई मुझे टच ही नहीं करता था.'
सलमान अगली बार टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान की स्पेशल अपीयरेंस भी होगी.
ये भी देखें : 'Ponniyan Selvan 2' में Aishwarya Rai Bachchan को रिप्लेस करना चाहती थी Trisha Krishnan