वेटरेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने इंडिया टाइम्स के साथ बातचीत में 1967 में आईं फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' (An Evening in Paris) में शूट किए गए बिकनी सीन के बारे में बात की.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बिकिनी लुक से इंडस्ट्री के लोग भी काफी हैरान थे. उस वक्त भी इसे लेकर संसद में सवाल पूछे गए थे. उस समय का एक किस्सा सुनाते हुए शर्मिला ने कहा कि, 'एक रात उन्होंने अपने ड्राइवर से अपने घर के पास अपनी फिल्म के पोस्टर को हटाने के लिए कहा क्योंकि उनकी सास शहर आ रही थीं.'
फिल्म की रिलीज के बाद, शर्मिला ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि एक ग्लैमरस छवि होना अच्छा है, लेकिन अगर उन्हें गंभीरता से लिया जाना है, तो उन्हें इससे भी ज्यादा ग्लैमरस होना होगा. उन्होंने कहा कि उस समय 'आराधना' (1969) आई और तभी से उन्होंने 'जानबूझकर' अपनी स्क्रिप्ट का चयन करना शुरू कर दिया था.
ये भी देखें : David Dhawan की हुई एंजियोप्लास्टी, बेटे Varun Dhawan समेत पूरा परिवार कर रहा देखभाल