श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (English Vinglish ) साल 2012 में रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे (Gauri Shinde) ने किया था. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था, लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को रिलीज करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता आर बाल्की (R. Balki) ने हाल ने खुलासा किया कि जब गौरी फिल्म लिख रही थीं, तो कोई भी इसका निर्माण करने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि इसे फीमेल लीड के साथ अमेरिका में शूट किया जाना था.
बाल्कि ने बताया कि उन्होंने कहा कि आप एक महिला प्रधान फिल्म कैसे बना सकते हैं और इतना खर्च कैसे कर सकते हैं? इस पर मैंने कहा कि महिला प्रधान से आपका क्या मतलब है? मुझे महिला प्रधान शब्द समझ में नहीं आता. मेरा मतलब है, वह एक व्यक्ति है एक एक्टर. इस पर निर्माता कहते थे कि यह लागत नहीं निकाल पाएगी.
फिल्मकार ने आगे बताया कि तब उनकी राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात दुर्घटनावश हुई और फिर फिल्म बनी लेकिन बहुत अलग तरीके से. बाल्की ने गौरी और श्रीदेवी के साथ एक मीटिंग आयोजित की और दोनों ने इस फिल्म पर साथ काम करने का फैसला किया.
इस फिल्म से श्रीदेवी ने 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इसे समीक्षकों की ओर से भी काफी सराहा गया था.
इस फिल्म में अंग्रेजी न बोल पाने वाली मध्यम वर्गीय महिला की कहानी दिखाई गई है. जिसे समाज में और अपने परिवार के बीच कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि गोडबोले की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें: दुर्गा पूजा में Kiara , Hema से लेकर Rakhi Sawant तक कई सितारें दिखे ट्रेडिशनल लुक में, देखिए ये वीडियो