R Madhavan With Pm Modi : एक्टर आर माधवन (R Madhavan) हाल ही में, पेरिस (Paris) में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में फ्रांस (France)के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanue Macron ) द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए. माधवन ने दिग्गजों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है.
डिनर 14 जुलाई, 2023 को बैस्टिल दिवस समारोह के हिस्से के रूप में लौवर संग्रहालय में हुआ. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दोनों नेताओं की तारीफ करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा.
पोस्ट में माधवन ने भारत-फ्रांस के अच्छे संबंधों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक-दूसरे के प्रति हमें ऐसे ही सकारात्मकता और सम्मान की भावना रखनी चाहिए. राष्ट्रपति मैक्रॉन ने उत्सुकता से हमारे लिए एक सेल्फी ली, जबकि हमारे माननीय प्रधान मंत्री बहुत शालीनता और मधुरता से इसका हिस्सा बनने के लिए खड़े हुए थे.
पहली तस्वीर में, माधवन ने मुस्कुराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, जो फ्रांसीसी राष्ट्रपति और अन्य लोगों के साथ एक मेज पर बैठे थे. अगली तस्वीर में, तीन बार ग्रैमी विजेता, संगीतकार रिकी केज ने इमैनुएल मैक्रॉन के बगल में बैठकर उनके साथ तस्वीर खिंचवाईं.
आपको बता दें कि 14 जुलाई को पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित भोज में 'जय हो' गाना दो बार बजाया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी अतिथि इस कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए. वहीं इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टेस्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों एक्टर ने यह जानकारी भी दी थी कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
ये भी देखें: Karishma Kapoor With Son: करिश्मा के बेटे कियान ने पोज देने से किया मना, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास