R Madhavan on 'Laal Singh Chaddha' : आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. मूवी छह दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.
अद्वैत चंदन की ये फिल्म पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में है क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग आमिर के पुराने बयान को लेकर इसके बायकॉट की मांग कर रहा था. अब एक्टर आर माधवन बायकॉट ट्रेंड और साउथ वर्सेज बॉलीवुड के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बुधवार को 'धोखा- राउंड द कॉर्नर' के टीजर लॉन्च पर आर माधवन से जब पूछा गया कि लाल सिंह चड्ढा जैसी बड़ी फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. तो इस पर एक्टर ने कहा कि, 'अगर हमें पता होता तो हम सब हिट फिल्में बना लेते. कोई यह नहीं सोचता कि हम गलत फिल्म बना रहे हैं.
इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) के पीछे भी उतनी ही मेहनत और लगन थी जितनी हर फिल्म के लिए एक्टर करते हैं. इसलिए जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, मकसद यही होता है कि अच्छी फिल्म बने और चले.
यह परसेप्शन गलत है
उन्होंने आगे कहा कि कुछ मुट्ठी भर फिल्मों के अच्छा प्रदर्शन करने पर यह धारणा गलत है कि दक्षिण की फिल्में हिंदी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं .
आर माधवन ने कहा कि 'साउथ फिल्में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, यह परसेप्शन गलत है क्योंकि साउथ इंडस्ट्री की कुछ ही फिल्में चली हैं'. माधवन ने कहा कि 'इसे पैटर्न नहीं कहा जा सकता. जहां तक साउथ फिल्मों की बात है, बाहुबली 1, बाहुबली 2, RRR, पुष्पा, KGF: Chapter 1 और KGF: Chapter 2 ही ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने हिंदी फिल्म एक्टर्स वाली फिल्मों से ज्यादा कमाई की. ये सिर्फ छह फिल्में हैं. इन्हें हम पैटर्न नहीं कह सकते. अगर अच्छी फिल्म आएगी तो चलेगी जरूर'।
बदल गई लोगों की पसंद
आर माधवन को लगता है कि कोरोना के बाद से लोगों की पसंद और ना पसंद में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद लोगों की पसंद और प्रिफरेंस बदल गई है...अगर हम चाहते हैं कि लोग फिल्में देखें तो हमें ऐसी फिल्में बनानी होंगी जो कि थोड़ी प्रोग्रेसिव हों.
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित माधवन की फिल्म 'धोखा-राउंड डी कॉर्नर' 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan 7' Twitter reaction : विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की शो पर मजेदार बातें