एक्टर आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धोखा-राउंड डी कॉर्नर' (Dhokha Round D Corner) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ऑस्कर को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि इंडिया को भी ऑस्कर के लेवल का अवार्ड इंट्रोड्यूस करना चाहिए. साथ ही माधवन ने ये भी कहा कि उनकी फिल्म 'रॉकेट्री' (Rocketry: The Nambi Effect ) को भी ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए था.
डायरेक्टर पैन नलिन की गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में ऑफिशियली एंट्री (nominated for Oscar) के रूप में भेजी गई है. इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए माधवन बोले 'मुझे लगता है कि उन्हें रॉकेट्री और द कश्मीर फाइल्स भी भेजना चाहिए.' उन्होंने कहा कि, 'दर्शन 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं, वह 'रॉकेटरी के लिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं.'
वहीं फिल्म 'छेलो शो' को लेकर माधवन ने उम्मीद जताई कि वो ऑस्कर में अच्छा करेगी. एक्टर ने कहा कि 'उन्हें शुभकामनाएं, मैं उम्मीद करूंगा वो (छेलो शो) जाए और अच्छा करें हमें प्राउड फील कराएं. ये वक्त है कि जब हम फिल्म इंडस्ट्री के लिए उतना ही अच्छा करें जितना हम एक देश के रूप में करते हैं.'
इंटरव्यू के दौरान माधवन ने भारत में ऑस्कर के बराबर का अवॉर्ड होने के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, 'बस बहुत हो गया अब भारत को भी ऑस्कर के बराबर का अवॉर्ड इंट्रोड्यूस करना चाहिए.'
फिल्म 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' में माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
ये भी देखें : 'Chhello Show' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, RRR टीम ने की अपनी फिल्म को सभी कैटेगरी में नॉमिनेट करने की मांग