एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) ने कहा कि 'आरआरआर' (RRR) गीत 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी मिलना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि, 'अब पश्चिम में लोगों को भारतीय संगीत के बारे में जोक्स सुनाने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
हाल ही में, माधवन ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मैंने पहली बार 'नातू-नातू' सुना और देखा तो लगा कि गाने में कुछ खास है. उन्होंने कहा, 'मैं नातू नातू से इतना प्रभावित हुआ कि मैंने राम चरण को फोन किया और उनसे कहा कि यह गाना वास्तव में मुझे नाचने पर मजबूर कर देगा.'
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले गीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माधवन ने कहा, 'इस गाने के लिए ये अवॉर्ड जीतना एक असाधारण उपलब्धि है. अपनी बात को खत्म करते हुए माधवन ने कहा, 'सावधान दोस्तों, भारत यहां है, हमारा संगीत यहां है और बेहतर होगा कि आप अपनी कमर कस लें और जोक्स क्रक्स करने से पहले दो बार सोचें.
ये भी देखें : 'Maddam Sir' से हो रही है Shilpa Shinde की वापसी, पुलिस ऑफिसर की निभाएंगी भूमिका
एमएम कीरावनी द्वारा कॉम्पोज, 'नातु नातु' को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है. गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है और इसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है.