एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत इन दिनों सुर्खियों में हैं. वेदांत (Vedaant) ने हाल ही में स्विमिंग में जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, जिसके बाद अब एक्टर की पूरी फैमिली से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुलाकात की.
परिवार संग सीएम की मुलाकात की तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक तस्वीरों पर कमेंट कर माधवन के बेटे वेदांत की खूब तारीफें कर रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' Honorable CM नवीन पटनायक से मिलकर बहुत खुशी हुई. इस तरह की शानदार मेजबानी के लिए आपका बहुत शुक्रिया. भारत के बेस्ट स्पोर्ट्स वेन्यु मैप में से एक पर ओडिशा को मजबूती से रखने के सबसे शानदार प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. स्पोर्ट्स के फ्यूचर के लिए आपका कमिटमेंट उत्साहजनक है.'
इसके अलावा माधवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे के मेडल्स की तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा- भगवान का शुक्र, सरीता और वेदांत की मेहनत.
इससे पहले माधवन ने 18 जुलाई को अपनी खुशी बयां करते हुए सोशल मीडिया पर बेटे वेदांत का वीडियो शेयर किया था और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कभी 'ना' मत कहो... 1500 मीटर फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड वेदांत ने तोड़ दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' में रिलीज हुई और इस फिल्म को बहुत सराहा जा रहा है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra के बर्थडे पर निक जोनास ने सास मधु चोपड़ा संग किया डांस, एक्ट्रेस ने पल कैमरे में किया कैद