सिंगर असीस कौर (Asees Kaur) और म्यूजिक कम्पोज़र गोल्डी सोहेल (Goldie Sohel) बीते शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने अब अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की है. दोनो ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'वाहेगुरु तेरा शुक्र है.'
दोनों ने इस ख़ास दिन के लिए पिंक कलर की ऑउटफिट चुनी. जहां असीस ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना था और गोल्डी ने सफेद शेरवानी और गुलाबी पगड़ी. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'बधाई असीस और गोल्डी !!! ये जोड़ी ब्लॉकबस्टर है.'
जैस्मीन भसीन ने लिखा, 'वाह वाह बधाई हो, पार्टी चाहिए.' दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'बधाई हो असीस. इनके अलावा हिना खान समेत गौहर खान ने कपल को बधाई दी. बता दें, असीस ने 'राता लम्बियां', 'वे माहि' और जान बन गए जैसे हिट ट्रैक सॉन्ग गाए हैं.
ये भी देखें : Karan Deol Drisha Acharya Wedding: घोड़ी पर सवार हुए करण देओल, दुल्हे राजा के साथ दिखे पापा और चाचा