खुद को देवी कहने वाली राधे मां (Radhe maa) तो अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इस बार नई अपडेट राधे मां की नहीं, बल्कि उनके बेटे के बारे में है. उनके दो बेटों में से एक हरजिंदर सिंह (Harjinder Singh) अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजिंदर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रणदीप हुड्डा की 'इंस्पेक्टर अविनाश' के साथ ओटीटी पर करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज में हरजिंदर STF अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं. इस करियर में सफल न हो पाने पर उनके पास प्लान बी भी तैयार है.
हरजिंदर ने कहा कि रणदीप सर जैसे शानदार एक्टर के साथ काम करने से किसी को भी उनके अनुभव और काम से आकर्षित होने का मौका मिलता है. वे रोल के लिए मिसाल कायम करने के लिए मदद करते हैं. अगर में एक्टिंग करियर में सफल नहीं हुआ तो मैं फैमिली बिजनेस जॉइन कर लूंगा.
ये भी देखें: The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया