साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहाहै. ट्रेलर में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा खूबसूरत लोकेशन को बेहतरीन तरीके से पिक्चराइज किया गया है. ट्रेलर में किसी लड़की के प्रपोज करने पर प्रभास कहते हैं कि 'मैं सिर्फ फ्लर्टेशनशिप चाहता हूं.'
ये भी देखें:Sushmita Sen का अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड Rohman Shawl से हुआ ब्रेकअप, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
पूजा और प्रभास की इस लवस्टोरी के बीच प्रभास के बारे में भी ट्रेलर में बताया जाता है और उनकी तुलना महान 'विक्रमादित्य' से करते हुए कहा जाता है कि वे दुनिया के सबसे हुनरमंद पामिस्ट (ज्योतिष) हैं. ट्रेलर में बताया जाता है कि प्रभास को अपना हाथ दिखाने के लिए दुनिया भर के बड़े लोग और नेता लाइन लगाए रहते हैं.
फिल्म की ये झलकियां एक अनोखी लव स्टोरी की कहानी बयां करती हैं. हालांकि ट्रेलर में दिखाया गया है कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है, लेकिन रहस्य बना रहता है. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ ही हिंदी भाषा में अगले साल यानी 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.