राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टाइपकास्ट होने के बारें में बात की. जब उन्हें शुरुआत के दिनों बॉडी शेमिंग से भरी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ता था.
उन्होंने कहा, 'मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारें में क्या बात करते हैं. लेकिन लोगों के विचार बेहद अजीब है. जब तक मैंने 'बदलापुर' नहीं किया था लोग सोचते थे कि मैं सबसे लंबे समय तक गांव की लड़की ही रह सकती हूं. लेकिन फिर 'बदलापुर' के बाद लोगों को लगा मैं सिर्फ वल्गर कॉमेडी के नाम पर सिर्फ अपने कपड़े उतार सकती हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कुछ लोग मुझे कहते थे तुम्हारी नाक अच्छी नहीं है, किसी ने कहा- तुम्हारे ब्रेस्ट बड़े नहीं है. यह इतना अजीब है कि लोग आपके बॉडी पर ऐसे कॉमेंट्स करते हैं जैसे उनका आप पर अधिकार है.' सिर्फ इतना ही नहीं राधिका ने बताया कि उन्हें एक फिल्म से इसलिए निकल दिया था क्योंकि 3-4 किलो वजन उनका ज्यादा था.
बता दें, राधिका जल्द ज़ी5 की सीरीज 'मिसेज अंडरकवर' में नजर आएंगी जो 14 अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले एक्ट्रेस 'पैडमैन', 'अंधाधुन' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं.
ये भी देखें : 2023 Met Gala: Alia Bhatt इस साल मेटगाला में करेंगी डेब्यू, देखिए किसकी डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगीं ?