राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपनी दमदार एक्टिंग के चलते खास पहचान रखती हैं. बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फैंस उनकी अदाकारी के कायल हैं. खासकर नेटफ्लिक्स पर उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं और एक्ट्रेस को काफी पसंद भी किया जाता हैं. आइए राधिका के जन्मदिन के मौके पर उनके ओटीटी के सफर पर एक नजर डालते हैं.
'घूल'
'घूल' में राधिका आप्टे ने निदा रहीम का किरदार निभाया हैं. जो एक फासीवादी सैन्य भर्ती है जिसे एक आतंकवादी अली सईद से बात करने के लिए भेजा जाता है. हालांकि कहानी में जबरदस्त मोड़ तब आता है जब अली और दूसरे बंदियों को घूल नाम का एक पिशाच पकड़ लेता है और उन्हें मारना नामुमकिन हो जाता है. राधिका ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की थी.
'सेक्रेड गेम्स'
'सेक्रेड गेम्स' में राधिका ने एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफिसर अंजलि माथुर का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में सशक्त महिला का रोल किया था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
'रात अकेली है'
फिल्म 'रात अकेली है' में राधिका को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म क्राइम ड्रामा है जिसमें घर में हुई हत्या के लिए राधिका आप्टे पर भी शक जाता है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और राधिका के शानदार एक्सप्रेशन ने एक बार फिर फिल्म को बेहद खास बना दिया था.
'लस्ट स्टोरी'
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरी' में राधिका ने एक विवाहित प्रोफेसर कालिंदी की भूमिका निभाई. तेजस नाम के एक स्टूडेंट के साथ उसका अफेयर चलता है. कहानी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है .राधिका आप्टे ने फिर से अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी.
'फोरेंसिक'
मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में, राधिका ने सब-इंस्पेक्टर मेघा शर्मा की भूमिका निभाई, जो विक्रांत मैसी द्वारा निभाई गई फोरेंसिक अधिकारी जॉनी खन्ना के साथ एक सीरियल किलर को खोजने के मिशन पर थी.
ये भी देखें: Kajol येलो साड़ी पहने कई अंदाज में पोज देती आईं नजर, एक्ट्रेस ने लिया बप्पा का आशिर्वाद