Radhika Madan: टीवी से फिल्मों की ओर रुख करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने एक बार फिर टेलीविजन इंडस्ट्री को लेकर बात की है. राधिका ने कहा कि टेलीविजन से उनकी सीख ने उनके करियर में मदद की है और यह भी जोड़ा कि जो टीवी पर सीखा जा सकता है, वह कहीं और नहीं सीखा जा सकता है.
सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के पोडकास्ट (Podcast) में राधिका ने कहा, 'मैंने सब कुछ टेलीविजन से सीखा है. आप टीवी पर जो सीख सकते हैं, वह आप कहीं और नहीं सीख सकते हैं.'
करीब दो साल तक टेलीविजन पर काम करने के बाद मिली फैन फॉलोइंग के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा कि फिल्म निर्माता काफी हैरान थे क्योंकि उन्हें टेलीविजन सेलेब्रिटी की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझसे इतनी फॉलोइंग की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह वह प्यार है जो आपको टेलीविजन से मिलता है.'
पहले टीवी सेट पर कभी न खत्म होने वाले घंटों के बारे में बात की थी और एकता कपूर सहित कई लोगों ने उनकी टिप्पणियों की आलोचना की थी.
राधिका मदान ने सिद्धार्थ के पोडकास्ट में टेलीविजन से फिल्मों में आने के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे यह उनके करियर की 'सबसे बड़ी चुनौती' थी. राधिका ने कहा कि उसके पास डेढ़ साल से कोई काम नहीं था और वह अपनी बचत पर जीवन यापन कर रही थी. राधिका ने ये भी शेयर किया कि टेलीविजन पर उनके कई को-स्टार्स ने सुझाव दिया कि उन्हें शो नहीं छोड़ना चाहिए. राधिका ने कलर्स टीवी के शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया था.
ये भी देखें: Yeh Jawaani Hai Deewani 10 Years: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे दीपिका-रणबीर, देखें रियूनियन की तस्वीरें