रेडियो किंग अमीन सयानी (Ameen Sayani) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सयानी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सयानी के बेटे राजिल सयानी ने अपने पिता की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है. वो देश के सबसे नामी रेडियो प्रेजेंटर थे. अमीन सयानी ने 1952 में रेडियो सीलोन के साथ अपना करियर शुरू किया था.
उनके बेटे ने बताया कि, मंगलवार को उनके पिता को उनके दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर ही हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें नजदीक के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले गया. हालांकि, इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सयानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा.
अमीन सयानी लोकप्रिय शो 'बिनाका गीतमाला' के रेडियो प्रेजेंटर थे. वह बड़ी एनर्जी और मेलोडियस अंदाज में बहनों और भाइयो कहते थे. देश के लिविंग रूम में लकड़ी के बड़े बक्से जैसे रेडियो सेटों से उनकी आवाज गूंजती रहती थी. अमीन सयानी ने 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
उनकी प्रस्तुति तब तुरंत हिट हो गई जब ऑल इंडिया रेडियो ने किसी भी बॉलीवुड गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया. यह सरल हिंदुस्तानी को बढ़ावा देने का भी एक माध्यम था, जो देश भर के लोगों से जुड़ा था. 'बिनाका गीतमाला' 30 मिनट का एक कार्यक्रम हुआ करता था, जो 1952 में लोकप्रिय हो गया और आधे दशक तक जारी रहा.
अमीन सयानी ने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “मैं चाहता था कि प्रत्येक श्रोता को यह महसूस हो कि मैं उनसे बात कर रहा हूं और इसने तुरंत प्रभाव डाला. इसने आश्चर्यजनक रूप से रेडियो प्रस्तुति में भी क्रांति ला दी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि आने वाले सालों में ये इतनी पॉपुलर बन जाएगी. वे बहुत शानदार समय थे. यह रेडियो सीलोन के साथ मेरा रोमांस था.'
ये भी देखिए: Kareena Kapoor ने अपने एक्स Shahid Kapoor को सरेआम किया इग्नोर, बात करने के लिए तरसते दिखें एक्टर