Mahira Khan Second Marriage: फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने दूसरी शादी कर ली है. माहिरा के मैनेजर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में निकाह के कुछ इनसाइड वीडियो शेयर किए जिसमें माहिरा खान और सलीम करीम (Salim Karim) अपने करीबियों के सामने निकाह की रस्में करते नजर आ रहे हैं.
वहीं जब माहिरा दुल्हन के जोड़े में करीम के करीब आती हैं तो करीम की आंखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और निकाह की रस्में निभाते हैं. इस दौरान सलीम अपनी दुल्हन के माथे को चूमते भी हैं.
माहिरा जहां ब्लू लहंगा चोली और दुप्पटे में खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, सलीम ब्लैक शेरवानी और मैचिंग पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने नीली पगड़ी भी पहनी हुई है.
इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एक्ट्रेस ने किसी हिल स्टेशन पर दूसरी शादी की है.
माहिरा खान की पहली शादी साल 2007 में अली अक्सारी से हुई थी. दोनों की मुलाकात लॉस एंजेलिस में हुई थी. अली अक्सारी को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताया जाता है. 24 साल की उम्र में माहिरा खान मां बन गई थीं. इन्होंने बेटे अजलान को जन्म दिया था.
मगर बाद में कपल का 2015 में इनका तलाक हो गया था. मगर बेटे की कस्टडी अभी-भी एक्ट्रेस के पास है. पहला रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने दूरी बना ली थी. मगर अब उन्होंने नए हमसफर की तलाश कर ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने नए सफर की शुरुआत के लिए पाकिस्तान के पंजाब में एक शांत हिल स्टेशन को चुना, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. वैसे कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. साथ में कई बार इन्हें देखा गया था.
ये भी देखें: Ileana D’Cruz का लाडला बेटा हुआ 2 महीने का, नन्हे प्रिंस को गोद में लिए फोटो की शेयर